देश में कोरोना संकट के बीच एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल शादी बड़े रीति-रिवाज देख-रेख के साथ होती है यह तो सबने सुना था. लेकिन इन सबके बीच शादी को लेकर भी कई विवाद सामने आ ही जाते हैं. एक ऐसा ही मामला झारखंड के धनबाद जिले से सामने आया है. जहां एक शादी शुदा युवती ने पहले तो खुद को कुंवारी बताया और फिर एक शख्स से पैसें ऐंठने के मकसद से उससे शादी कर ली. इस बात का खुलासा जब हुआ तब सारा भेद सामने आया.
दरअसल जिस युवती से युवक की शादी हो रही थी वह पहले से ही किसी तीन बच्चों की मां थी. और तो और शादी कराने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ है. बताया जा रहा है कि दूल्हा सोनू की मुलाकात बेनगड़िया की एक दलाल महिला से हुई थी. जिसका 80 हजार रुपए में सीमा नाम की लड़की से शादी कराने का सौदा पक्का हुआ था. और फिर क्या था वह मौके के तलाश में थी कि किसी तरह इसके पैसे ऐंठे जाएं.
सौदे के वक्त जब दूल्हे ने दलाल महिला को दुल्हन का चेहरा दिखाने की बात कही तो उसने यह कहकर टाल दिया कि लड़की गरीब परिवार से है. उसके पास अच्छे कपड़े नहीं है. ऐसी-वैसी बातें बनाने लगी. हालांकि दूल्हा पांच हजार रुपए का कपड़ा लेकर आया. जिसके बाद इनकी शादी कराई गई.
लेकिन मौका मिलते ही दुल्हन एक शख्स के साथ वह बाइक पर बैठकर भागने लगी. शख्स के शोर करने पर लोग पहुंचे और उससे पकड़ा तो सारा भेद खुल गया. बताया जा रहा है कि लड़की जालसाज है. और इसके साथ कई गिरोह काम करते हैं. इनका मकसद शादी के नाम पर लोगों को फंसाना होता है. हालांकि इस पूरे मामले में राजस्थान पुलिस भी अलर्ट हो गई है.