हाल ही में हॉलिवुड में निर्माता-निर्देशक हार्वी वाइंस्टाइन से जुड़ा यौन शोषण का मामला सामने आया था जिसने दुनिया भर में एक क्रांति ला दी है और इसी के खिलाफ अमेरिकन ऐक्ट्रेस ऐलिसा मिलानो ने एक कैंपेन चलाया, जो देखते ही देखते दुनियाभर में इतने कम समय में इतना पोपुलर हो गया है की फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर हो रहा है।
फेसबुक पर महिलाओं से एक मेसेज #MeToo के साथ कॉपी-पेस्ट करने को कहा जा रहा है। इस मेसेज में पुरुषों द्वारा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर निशाना साधा गया है।

हम जिस समाज में रहते हैं यहाँ महिलाओं के साथ हमेशा से ही गलत होता चला आ रहा है भले वो कोई भी हो और इसीलिए यौन शोषण पर अगर बात करने के लिए अगर कोई प्लेटफॉर्म मिल जाये तब तो हर महिला अपने साथ हुई घटना को जरुर शेयर करना चाहेगी और कुछ ऐसा ही हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo अभियान के बारे में भी कहा जा सकता है।

आपको बता दे की हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा ने इस #MeToo अभियान को शुरू ही किया था कि और कुछ ही दिनों में दुनियाभर की तमाम महिलाएं औए कई जाने मानी एक्ट्रेस ने भी अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं के अनुभव बयां कर चुकी है | आपको बता दे की अब तक 27,000 से ज्यादा ट्वीट एलिसा के इस ट्वीट पर आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने उन अनुभवों को शेयर किया है जिस पर आज तक उन्होंने चुप्पी साधी हुई थी

अभी हाल ही में विद्या बालन ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में अपनी बात शेयर की थी इसी कैम्पेन के जरिये और अब प्रसिद्ध कॉमेडियन मल्लिका दुआ का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने अपने बचपन कमें हुए यौन शोषण का अनुभव शेयर किया है| बता दें कि एआईबी के कई वीडियो में नजर आ चुकी मल्लिका दुआ इन दिनों स्टार प्लस के शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में जज बनीं नजर आ रही हैं. मल्लिका दुआ, जानेमाने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी हैं|

मल्लिका दुआ ने शेयर करते हुए ट्विट किया है कि ‘ मैं भी… अपनी खुद की कार में। मेरी मां कार चला रही थीं और उस समय मैं सिर्फ 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की। उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्टर की पीठ पर था। मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्योंकि उसी रात उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ अब तक 27,000 से ज्यादा ट्वीट एलिसा के इस ट्वीट पर आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने उन अनुभवों को शेयर किया है जिस पर आज तक उन्होंने चुप्पी साधी हुई थी।

इससे पहले भी एक बार मल्लिका के साथ कैब में बत्तमीजी हो चुकी है जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया भी था |दरअसल उन्होंने ड्राइवर को एसी बढ़ाने के लिए कहा था, उसके बाद ड्राइवर गुस्सा हो गया और उसने मल्लिका को बीच रास्ते में ही उतार दिया.आपको बता दे की कमेंट के जरिये मल्लिक के इस इंस्टाग्राम के पोस्ट पर कई और लड़कियों ने भी अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा किया है.
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...