लोगों को जब छूट मिलती है तो वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाकर लोगों को परेशान ही क्यों ना करना पड़े, युगोस्लाविया की मशहूर कलाकार मरीना एब्रोमोविक ने बरसों पहले एक प्रयोग किया था
उन्होंने एक स्टेज पर ‘रिदम’ नाम की एक स्टेज परफाॅर्मेंस दी, इस दौरान लोगों ने उनके साथ जो किया वो देखकर कोर्इ भी हिल जाए|

इनका अनोखा काम देखकर आप सब हैरान रह जाएंगे| क्योंकि इनकी परफॉरमेंस में ऐसा नहीं होता कि ये किसी स्टेज पर हों, और बाकी लोग इन्हें देख या सुन रहे हों. इनकी परफॉरमेंस ध्यान में रखते हुए की जातीं हैं कि वहां मौजूद सभी लोग इसका हिस्सा हों| कि वो मात्र परफॉरमेंस का भोग न करें, बल्कि खुद भी उसमें भाग लें|

कलाकार एब्रोमोविक को अपनी इस परफोरमेंस के दौरान 6 घंटे तक सीधा खड़ा रहना था, उनके सामने स्थित एक टेबल पर 72 चीजें रखी गर्इं, इन चीजों को देखने के लिए आए लोग उन चीजों के साथ एब्रोमोविक के साथ कुछ भी कर सकते थे, एब्रोमोविक ने कहा कि छह घंटे के दौरान लोग इन चीजों में से कुछ भी उठाकर उन पर इस्तेमाल कर सकते हैं|

वहां आए लोगों को उन 72 चीजों में अपनी पसंद की चीज से मरीना के साथ कुछ भी करना था. मरीना ने लिखा था कि उनके साथ जो भी कुछ होता है, उसकी जिम्मेदारी वो खुद लेंगी|
इस परफॉरमेंस में कोई स्टेज नहीं था| उनका लक्ष्य बस इतना था: वो देखना चाहती थीं कि ऐसी स्थिति में पब्लिक किस हद तक जा सकती है|
इस परफॉरमेंस में कोई स्टेज नहीं था| उनका लक्ष्य बस इतना था: वो देखना चाहती थीं कि ऐसी स्थिति में पब्लिक किस हद तक जा सकती है|
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...