भारतीय बैंकों को 9000 करोड़ रूपये का चुना लगा कर लंदन में जाकर बसे भारत के मशहूर बिजनेस मैन किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या से जुड़ी एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो विजय माल्या जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तीसरी बार शादी के बंधन में बंधनें जा रहे हैं.
आईये आपको बताते हैं की कौन है विजय माल्या की ये होने वाले नयी वाइफ जिनके साथ जल्द ही वो शादी करने जा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की विजय माल्या जिससे तीसरी बार शादी कर सकते हैं वो उनकी एयरलाइन्स कंपनी किंगफ़िशर में एक एयर होस्टेस के तौर पर काम कर चुकी है.
ये है विजय माल्या की होने वाली दुल्हन

आपको बता दें की विजय माल्या जिनसे शादी करने वाले हैं उनका नाम पिंकी लालवानी है. पिंकी लालवानी ने 2016 में ही विजय माल्या के साथ ही देश छोड़ दिया था. सूत्रों की माने तो विजय माल्या और पिंकी लालवानी पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में हैं और अब जल्द ही दोनों एक दुसरे से शादी कर सकते हैं. आपको बता दें की पिंकी लालवानी 2011 में विजय माल्या की कंपनी किंगफ़िशर में फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब करती थी और इसी दौरान पिंकी की अच्छी खासी दोस्ती विजय माल्या से होगयी थी. माल्या से दोस्ती बढ़ जाने के बाद पिंकी लालवानी विजय माल्या के साथ उनके कई सारे पार्टीज और इवेंट में भी साथ दिखाई दी थी. इसके अलावा पिंकी ने किंगफ़िशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट भी करवाया था और वो अक्सर विजय माल्या की पार्टीज को होस्ट करती भी नजर आई है. सूत्रों की माने तो पिंकी लालवानी ने माल्या के बुरे वक़्त में भी उनका साथ नहीं छोड़ा अब ख़बरों की माने तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. पिंकी लालवानी लंदन में विजय माल्या के केस के दौरान भी उनके साथ हाथ में हाथ डाले नजर आई थी. सच ही कहा है किसी ने पैसे के आगे प्यार हो ही जाता है लोगों को तभी तो इंडिया के इतने बड़े गद्दार के साथ शादी करना कोई मामूली बात नहीं है.
हाल ही में दोनों ने अपनी तीसरी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की है

आपको बता दें की विजय माल्या और पिंकी लालवानी बीते तीन साल से साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और बीते दिनों दोनों ने अपने इस रिलेशन की तीसरी सालगिरह भी सेलिब्रेट किया है. बता दें की विजय माल्या ने पहली शादी एयर इंडिया की एयर होस्टेस समीरा तैयबजी से की थी जिससे उनका एक बेटा भी है सिद्धार्थ माल्या. समीर से तलाक के बाद विजय माल्या ने अपने दोस्त की बीवी रेखा से शादी कर ली, रेखा के पति और विजय माल्या काफी अच्छे दोस्त थे जिसके बाद उनकी दोस्ती टूट गयी. रेखा के साथ भी विजय माल्या की शादी लम्बी नहीं टिकी और उनसे भी माल्या का डाइवोर्स होगया. अब ख़बरों की माने तो विजय माल्या तीसरी बार पिंकी लालवानी से शादी कर रहे हैं हालंकि इन मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...