बिहार : भागलपुर में हुए 17 मार्च को दो समुदायों के बीच हुए तनाव तो कम हो गया है मगर सियासत लगातार तेज होता जा रहा है । ये थमने का नाम नही ले रहा है ।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि नाथनगर मामले में अगर केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शास्वत चौबे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी जोरदार आन्दोलन करेगी।
यादव ने आज बयान जारी कर कहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के नौ दिन बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।
जबकि अर्जिय पटना स्थित शिवपुरी और इंद्रपुरी बोरिंग रोड में रामनवमी जुलूस में हाथ में तलवार लहराते हुए देखे गये हैं।साथ ही भागलपुर में भी देखे जा रहे हैं । अरुण ने आरोप लगाया है कि साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है। आगे कहते हुए कहा कि नीतीश कुमार दवाब में है जिस कारण गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि अर्जित केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे हैं ।
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...