लखनऊ : एक बार फिर यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। पुलिस ने एक बेकसूर का ऐसा हाल किया जिसे देख किसी की भी रूंह कांप जाएं।घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की है। मामला पूर्व जिला पंचायत सदस्य के दामाद को गोली मारने का है। जिसके नामजद आरोपियों को बचाने के लिए यूपी पुलिस बेकसूर लोगों को घर उठा लाई और पुलिस थाने में नग्न कर मारा पीटा। जुर्म कबूल करने के लिए थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया।
.jpg)
आरोप है कि जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव पुलिस बना रही है। इस बाबत का एक वीडियो क्लिप परिजनों ने एसपी को दिखाकर न्याय की गुहार लगाई है।

शिवरामपुर इलाके के इटखरी के रहने वाले सभाजीत पांडेय व विधवा कृष्णा त्रिपाठी सोमवार को आधा दर्जन गांव वालों के साथ एसपी कार्यालय में बताया कि गांव में आठ फरवरी को जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद यादव के दामाद सुरेश यादव को पुरानी रंजिश में ग्रामीणों ने गोली मार घायल कर दिया था।
.jpg)
मामले में पुलिस ने गांव के राजू, साहिल, शिवशंकर व रज्जू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एसपी को दिए पत्र में दोनों ने शिवरामपुर थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि 24 मार्च को उनके पुत्र विजयकांत और रामप्रकाश पांडेय को जबरन ले गए।
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?