New Delhi: बजाज ऑटो की पहली कार जल्द ही भारत में लांच होने जा रही है। इस कार की भारत में लांचिंग पिछले कुछ सालों से अटकी पड़ी है, लेकिन दुनियाभर के 20 देशों में इसने हाहाकार मचा रखा है।
वजह है इस कार का कॉम्पैक्ट डिजाइन और कम कीमत के साथ शानदार माइलेज। यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के कई देशों में बजाज की इस नन्ही कार Qute को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार क्यूट के लिए बजाज को भारतीय सड़क और परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। मिनिस्ट्री ने क्वाड्रीसाइकिल को एक व्हीकल कैटेगरी के रूप में मंजूरी दे दी है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है। यह कार 1 लीटर में 36 किलोमीटर का माइलेज देती है। कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बाइक की तरह इसमें 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स होगा।

बजाज क्यूट में 216.6 cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो CNG के साथ-साथ LPG कैंपेटिबल भी है। यह इंजन कार को 13.2 PS का पावर देता है. कार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है। इस कार में चार लोग बैठ सकते हैं। बजाज क्यूट कार की लंबाई 2752 mm, चौड़ाई 1312 mm, हाइट 652 mm और व्हीलबेस 1925mm है। इस कार में 3.5 मीटर का टर्निंग सर्कल रेडियस है। बजाज ऑटो ने पांच साल पहले दिल्ली में हुए 2012 ऑटो एक्सपो में इस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। उस वक्त इस कार का नाम RE60 था।

दरअसल, बजाज की कार Qute के खिलाफ अलग-अलग हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं डाली गई थीं। तकरीबन 5 साल से मंजूरी मिलने के इंतजार में यह कार भारतीय सड़कों पर नहीं आ पाई और अब इसे मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इस कार क्वाड्रीसाइकिल कैटेगरी में रखा है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए हो सकती है।
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...