कुछ सीस तरह आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी जयदा वायरल हो रहा है, जिसमे तीन लड़किया जो आपस में सहेलिया है, वो एक गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है. हालाँकि सुनने में यह सामान्य बात लग रही है लेकिन यह वीडियो देखने में इतनी दिलचस्प है की महज कुछ घंटो में ही इसे लाखो लोग देख चुके है… तो आइये जानते है की ऐसा क्या है इस वीडियो में….
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में टीवी की तीन सुपरस्टार अभिनेत्रियां टॉवल पहनकर हिंदी फिल्म के एक गाने ‘पिया पिया’ पर काफी खुश होकर मस्ती में डांस करती हुई नज़र रही है, इनका यह डांस चल ही रहा होता है की बिच में सब गड़बड़ हो जाता है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्यूंकि लोग वीडियो देखने के बाद कुछ और सोचते होंगे लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ हुआ नहीं. यह वीडियो देख लोग काफी हंस भी रहे है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो टीवी की सीरियल कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में प्रीति अरोड़ा का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकॉउंट से शेयर किया है. पिया पिया गाने का यह मज़ेदार वीडियो कल ही श्रद्धा आर्या ने शेयर किया जिसमे उनके साथ टीवी की दो और स्टार स्वेता भावे और मेहर गिल है.
ये तीनो टीवी स्टार पिया पिया गाने पर काफी मस्ती में धूमके लगा रही थी तभी अचानक से ही एक हादसा हो गया, चौकिएगा नहीं इन फेमस स्टार को कुछ नहीं हुआ, दरअसल बिना किसी रिहर्सल के ये तीनो सहेलिया इस गाने पर थिरकने लगी लेकिन अचानक ही इस परफॉरमेंस पर ब्रेक लग गया, क्यूंकि अचानक से ही गाने के बिच में एक सहेली का हाथ श्रद्धा की आँखे में लग गया जिसकी वजह से इस डांस को बिच में ही बंद करना पड़ा.
वैसे इस चोट की वजह से श्रद्धा को जयदा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इस मस्ती भरे डांस परफॉरमेंस को वही बंद करना पड़ा. लोग इस मज़ेदार वीडियो को को काफी पसंद भी कर रहे है और इसपर उनको ट्रोल भी कर रहे है. यहां आपकी जानकरी के लिए हम बता की कुछ सालो पहले प्रीति जिंटा इसी गाने पर टॉवल में डांस करती हुई नज़र आयी थी. लेकिन इन तीनो की वैसी ही डांस करने की कोशिश सफल नहीं हुई और यह डांस परफॉरमेंस बन गया एक फनी ब्लूपर.
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?