बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री और क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत न्यूज18 राइजिंग इंडिया समिट में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में कंगना ने खुलकर अपने विचार रखे.
जब समिट की एंकर ने पूछा गया कि वो किसकी फैन हैं तो उन्होंने जिस व्यक्ति का नाम लिया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

कंगना रनौत ने जवाब दिया कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हूं. मैं बहुत ज्यादा न्यूज़ पेपर तो नहीं पढ़ती हूं. लेकिन मोदी की एक सक्सेस स्टोरी है. एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है. यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है. दुनिया परफेक्ट नहीं हो सकती, लेकिन हम इसे बैलेंस तो कर सकते हैं.” अगर बात कंगना के बयान की करें तो उन्होंने चायवाला कह कर पीएम मोदी का नाम लिया ऐसा नहीं है कि उन्होंने गलत तरीके से ऐसा कहा हो बल्कि उन्होंने उनकी तारीफ़ की है.

इसी के साथ समिट में कंगना रनौत से एंकर ने राजनीति में आने पर सवाल किया तो उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राजनीति में आने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें नेताओं का फैशनसेंस पसंद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर ग्लैमर के साथ राजनीति के क्षेत्र में उनके फैंस उन्हें स्वीकार करें तो वह राजनीति में आ सकती हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया हो. इससे पहले भी वो पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा कर चुकी हैं और खुद को उनकी प्रशंसक बता चुकी हैं. इससे पहले इसी साल फरवरी में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कंगना राजनीति में आ सकती हैं. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना राजनीति के तौर-तरीकों पर पर बारीकी से नजर रख रही हैं और राजनीति के सारे दांव-पेंच सीख रही हैं. वह बॉलीवुड में अच्छे फिल्मों के चुनाव से अपनी छवि बेहतर बना रही हैं जिससे वो इसका इस्तेमाल राजनीति के क्षेत्र में कर सकें.