ओपो के ये दोनों ही स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किए गए हैं, जो फोन को प्रीमियम लुक देते हैं। चीनी बाजार में ये दोनों ही वेरिएंट 1 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
ओपो आर15 व आर15 ड्रीम मिरर एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन वेरिएंट आॅल मैटल डिजाईन पर पेश किये गए हैं जिनका बैक पैनल ग्लास का है। ये दोनों ही वेरिंएट 6.28-इंच की फुल एचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। ओपो के ये नए फोन वेरिंएंट कलरओएस 5.0 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ बाजार में उतारे गए हैं।”); }ओपो आर15 जहां 12एनएम आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है वहीं आर15 ड्रीम मिरर एडिशन आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्र्रैगन 660 चिपसेट पर काम करता है। दोनों ही फोन वेरिएंट 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किए गए हैं तथा फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो का यह दमदार फीचर वाला फोन हुआ लांच, बाकी फ़ोनों को आप जायेंगे भूल
टेक कंपनी ओपो ने अपनी ‘आर’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए इसमें दो नए स्मार्टफोन और जोड़ दिए हैं। ओपो की ओर से आर15 और आर15 ड्रीम मिरर एडिशन पेश किए गए हैं, जो फिलहाल चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Loading...