लखनऊः उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर और पूलपुर में सपा ने बीजेपी को हराकर जो जीत हासिल की, उससे सपा में खुशी की लहर है। वहीं जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अखिलेश यादव ने उपचुनावों में जीत हासिल करने पर पार्टी का धन्यवाद किया। इसके बाद अखिलेश ने सीधे सीएम योगी पर हमला बोला। उन्होनें कहा कि हार के बाद सीएम योगी अब विकास की बात कर रहे हैं।
वहीं उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद नवल किशोर आज सपा में शामिल हो गए। अखिलेश यादव ने उन्हें सिरोपा देकर अपनी पार्टी में शामिल करने का एेलान किया।
साथ ही अखिलेश ने कहा, ‘बीटीसी के बच्चे कल हमसे मिले थे। वो परेशान हैं। उनकी नियुक्ति इसलिए नहीं हो रही है, क्योंकि हमने की थी। हम तो कहते हैं कि कम से कम अपने लोगों को ही नौकरी दे दो।’
क्या कहा था मायावती ने
मायावती ने कहा था कि वे केवल उन्हें ही चुनाव का टिकट देंगी न कि उनके परिवार के सदस्यों को। बताया जाता है कि मौर्य द्वारा अपने दामाद को लेकर 22 जून 2016 को दोबारा मायावती से बात की, जिस पर मायावती क्रोधित हो गईं और कहा कि ये पार्टी उनके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देगी। इसके बाद मौर्य ने पार्टी त्याग दी थी।
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...