नई दिल्ली: इस बात से तो आप लोग अवगत ही होगें, कि सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई लाभन्वित योजना को लेकर आप लोगों को सूचित किया जाता रहा है। आज हम आपके लिये कुछ इसी तरह की खबर लेकर आये है। आपको बता दे कि अभी हाल ही में एक ऑफर के तहत सिर्फ 60 हजार रूपये में आप 4विलर घर ला सकते है, आप लोग सोच रहे होगें कि ऐसा कैसे हो सकता है।

दरअसल हम एक ऐसी जगह की बात करने वाले है, जहां पर लाखो रूपये की गाडि़या हजारों रूपयों के दाम में बेची जा रही है, आपको बता दे कि दिल्ली के करोल बाग़ मार्किट में मिलेंगी, दिल्ली में मौजूद इस मार्किट से आप लाखों की मारुती वैगनार आर मात्र 60 हजार रुपए में खरीद सकते हैं, वैगनआर के टॉप मॉडल की असली कीमत 5 लाख 6 हजार रुपए है, साथ ही बता दे कि यहाँ के करोल बाग़ में सेकंड हैंड गाड़ियाँ बेहद कम दाम में आपकी हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि यह मार्किट करोल बाग़ के जल बोर्ड के पास स्तिथ है, इस मार्किट में आप मारुति से लेकर महिंद्रा, फोर्ड, हुंडई, वोक्सवैगन समेत कई अन्य बड़ी गाड़ियों को सस्ते में खारीद सकते हैं, इसके अतिरिक्त इन कारों की अंदरूनी और बाहरी कंडीशन में एकदम अच्छी होती हैं, इन कारों पर किसी प्रकार का कोई डेंट नहीं होता और दिखने में ये एकदम नई कार की ही चमचमाती हैं।

हालांकि इस बात की पुष्टि करनके लिये हमारी न्यूज़ ट्रेंड टीम ने S.S.S Ji Car Bike & Properties के मुख्य डीलर से इन कारों के बारे में जांच पड़ताल के लिए सवाल जवाब किए. जिसमे हमे पता चला कि इस मार्किट में कारों की कीमत 60 हजार रुपए से शुरू होती हैं और हर मॉडल पर ही उसकी कीमत निर्भर करती है आपको कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाता है और आप चाहे तो उस कार को आसान किश्तों पर फाइनेंस भी करवा सकते हैं।
विडियों देखें-
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...