विराट और अनुष्का की साल 2017 के अंत में हुई शादी सबसे चर्चित शादियों में एक थी ।अब इनकी शादी को कैरब 3 महीने से ज्यादा हो गए और उसके बाद दोनों अभी तक चर्चा में हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की विराट और अनुष्का की शायद 11 दिसंबर 2017 को हुई थी ।
विराट कोहली बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार अनुष्का शर्मा को इतने साल डेट करने के बाद शादी की और अब वह मुंबई में में शिफ्ट हो गए हैं ।विराट में नई लग्जरी फ्लैट खरीद लिया हैं जिसकी हाल ही में उन्होंने तस्वीर शेयर की थी ।
विराट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती यहीं और वह आये दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं ।इसी के चलते विराट ने अभी हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया जिसके हर कोई उनसे एक ही सवाल पूछ रहा हैं की क्या अब विराट पापा बन गए हैं ?
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कोहली ने ट्वीट कर लिखा – इस समय बहुत कुछ हो रहा है…जल्द ही आप सबको बताऊंगा।
जैसे ही विराट ने ये ट्वीट किया उस दौरान उनके चाहने वाले लगातार उनके इस ट्वीट पर कमेंट करने लग गए और हर कोई ये ही कयास लगा रहा हैं की अनुष्का प्रेग्नेंट हुई हैं ।
जैसे के आप सभी को मालूम हैं की इटली के मिलान में शादी के बाद ये खूबसूरत कपल फिनलैंड में हनीमून मनाने गए थे और अब कोहली के इस ट्वीट के बाद तो हर किसी मन में खलबली मचने लग गयी हैं ।
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?