नई दिल्ली : पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद कोलकाता पुलिस ने शमी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। लेकिन हसीन के पहले पति के सामने आते ही पूरा पासा ही पलट गया है। उसने से हसीन की सारी पोल ही खोल दी।
इस बीच हसीन जहां के पूर्व पति, शेख सैफुद्दीन ने एक न्यूज चैनल पर सामने आते हुए कहा कि हसीन जहां एक बहुत महत्वकांक्षी महिला है और वो हमेशा से आत्मनिर्भर बनना चाहती थी। हसीन जहां ने मुझे क्यों छोड़ा, नहीं पता न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि हसीन जहां के पूर्व पति शेख सैफुद्दीन ने बताया, ‘मुझे नहीं पता था कि हसीन ने मुझे क्यों छोड़ दिया।
हसीन बहुत महत्वाकांक्षी महिला हैं। अब मेरे और हसीन जहां के बीच कोई संपर्क नहीं है।’ हालांकि सैफुद्दीन ने आगे बताया कि हसीन जहां की दोनों बेटियों की उनसे बात होती है और वे अक्सर उनके संपर्क में रहती है।
कक्षा 10वीं में हुआ था प्यार बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में ‘बाबू स्टोर’ नाम की परचून की दुकान चलाने वाले शेख सैफुद्दीन ने बताया कि उन्हें हसीन जहां से कक्षा 10वीं में ही प्यार हो गया था जिसके बाद उन्होंने उसे प्रपोज किया था। सैफुद्दीन ने बताया कि हसीन जहां बचपन से पढ़ाई में तेज थीं और उन्हें मॉडलिंग का शौक था। दोनों ने साल 2002 में लव मैरिज की थी।
लव मैरिज के बाद हुई दो बेटियां सैफुद्दीन ने बताया कि उन दोनों के बीच साल 2010 में तलाक हुआ। इस दौरान इन दोनों की दो बेटियां हुईं। तलाक के बाद दोनों बेटियां सैफुद्दीन के साथ ही रहती है। सैफुद्दीन ने बताया कि हसनी जहां अक्सर इन लड़कियों से फोन पर बात करती है। बता दें कि अपने पहले पति से अलग होने के बाद हसनी जहां ने कुछ समय के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में बतौर चीयरलीडर काम किया है। यहीं इनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई थी और दोनों में प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?
Loading...