मोबाइल व इन्टरनेट ने जिस प्रकार से गति पकड़ी है वैसे में पर्रेंट्स को अपने बच्चों पर आँख बंद के विश्वास नहीं करना चाहिए। अपने बच्चों पर अंधा विश्वास करने की बजाय बेहतर है उनकी एक्टिविटीज पर ध्यान दें। हाल ही में एक अमेरिकी स्कूल के अध्ययन से चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। इन परिणामों के अनुसार टीनएजर्स में एसएमएस के जरिए पोर्न पिक्चर्स, जिसे हम दूसरे शब्दों में सेक्सटिंग कहें, का आदान प्रदान धड़ल्ले से हो रहा है।
आंकड़ों का जायजा लें तो एक तिहाई टीनएजर्स के बीच इस तरह का आदान प्रदान हो रहा है। आश्चर्य की बात कि इन टीनएजर्स में इस तरह के पिक्चरों की काफी मांग है। 10 में से 6 टीनएजर्स इस तरह की फोटो का डिमांड करते हैं। पहले के आंकड़ों को देखें तो एक फीसद टीनएजर्स ही इस तरह की एक्टिविटीज में लिप्त थे जबकि ये नवीन आंकड़ें पैरेंट्स को काफी परेशान करने वाले हैं।
आपका एक लाइक बताएगा कि आपको यह खबर पसंद आई है, अगर खबर पसंद है तो लाइक जरुर करें?