आगरा/मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बरसाना में ब्रज की होली का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए को होली की बधाई देते हुए इस रंगोत्सव में सभी से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रज क्षेत्र के महत्व को बनाए रखना है तो गौपालन घर-घर में करने की प्रवृत्ति हमें डालनी पड़ेगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गोसंवर्धन और गोसंरक्षण के लिए भरपूर सहयोग करेगी। हम लोगों ने डेयरी के लिए पैसे की व्यवस्था की है और छाता की चीनी मिल के लिए भी कार्य योजना बना रहे हैं।”
Loading...
उन्होंने कहा कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन करके इस क्षेत्र के विकास को एक नई गति देने का कार्य किया गया है। इस बार बजट में 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था इस क्षेत्र के विकास के लिए की गई है।