भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने युवाओं का आह्वान किया कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के साथ जुड़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीति पार्टी नहीं, एक विचारधारा है। एक आंदोलन है और उसका लक्ष्य है नए भारत के निर्माण का संकल्प। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें युवाओं की निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में यूपी नंबर वन हो चुका है और वर्ष 2022 तक टॉप राज्यों में से एक होगा।
काशी विद्यापीठ मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित युवा उद्घोष कार्यक्रम में नए वोटरों से सीधा संवाद करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश बदल रहा है। इन दोनों सरकारों ने मिलकर युवाओं के लिए कई योजनाएं लागू की। मुद्रा बैंक, स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप इंडिया के जरिए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। नौकरियों के द्वार सरकार ने खोल दिए हैं। यह पहली ऐसी सरकार है जो युवाओं, महिलाओं के विकास पर सबसे अधिक जोर दे रही है। वोट की चिंता किए बगैर ट्रिपल तलाक पर सरकार ने सख्त कदम उठाए। ऐसा सिर्फ बीजेपी सरकार ही कर सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के युवाओं में बड़ी ऊर्जा है। इस ऊर्जा का प्रयोग यूपी में ही होगा। ऐसी व्यवस्था सरकार करने जा रही है। सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। आने वाले दिनों में तीन लाख लोगों को नौकरी सरकार देगी। इनमें 1 लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि तीन माह के अंदर 68500 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसी तरह सिपाहियों की डेढ़ लाख भर्ती सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि काशी की धरती से शुरू हुआ युवा उद्घेाष आने वाले दिनों में निर्णायक भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भी संबोधित किया।