खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। ये पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी बहुत सारे इवेंटस् में वो बेहद खूबसूरत नज़र आ चुकी हैं। दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम ‘फर्स्ट लेडीज’ अवॉर्ड में ऐश्वर्या राय मेनका गांधी से मिलने पहुंची।इस खास मौके पर एक चीज़ जो सबसे ज्यादा गौर की गई वो है ऐश्वर्या की ट्रेडिशनल साड़ी। जो उन्होंने शो के दौरान पहनी थीं। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या की यह साड़ी फेमस डिजाइनर सब्यसाची की है। मौके पर अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे जिन्होंने ब्लैक कलर का कोट पैंट पहना हुआ था।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी शिरकत की-
Loading...
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी शिरकत की। ऐश्वर्या को राष्ट्रपति ने ‘फर्स्ट लेडीज़’ के अवॉर्ड से भी नवाज़ा। बता दें ऐश्वर्या को यह अवॉर्ड कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर पहली भारतीय एक्ट्रेस होने पर दिया गया। उनके साथ साथ इस अवार्ड से 111 महिलाओं को सम्मानित किया गया है।मुख्य अतिथि के तौर पर आमांत्रित ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मेनका गांधी ने खूब सेल्फी ली, और महिला सशक्तिकरण पर बातें भी की। बता दें कि यह सम्मान महिलाओं की अचीवमेंट को देखते हुए आयोजित किया गया। इसका आयोजन फर्स्ट लेडी इवेंट के दौरान राष्ट्रपति भवन में किया गया।