पत्नी के अवैध संबंधों से गुस्से में आए युवक ने पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। इसी दौरान आरोपी पति ने दो और लोगों की जान ले ली। फरारी के दौरान आरोपी जयपुर में पहुंचा। जहां वह परिचितों के साथ सिलाई फैक्ट्री में काम करने लगा, लेकिन जयपुर पुलिस की नजरों से वह नहीं बच सका। भनक लगने पर पुलिस ने तुरंत 5000 रुपए के ईनामी इस आरोपी को धरदबोचा। यह कार्रवाई जयपुर कमिश्नरेट में नाहरगढ़ थाना पुलिस ने की।डीसीपी नार्थ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक उर्फ विनोद शुक्ला उम्र 40 साल है। वह गांव विल्हौर जिला कानपुर, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह पिछले कुछ दिनों से यहां नाहरगढ़ किले के नीचे मीणापाड़ा मोहल्ले में अपने गांव के परिचित के पास आकर ठहरा था और एक सिलाई फैक्ट्री में काम कर रहा था।
इसी बीच नाहरगढ़ थाने पर तैनात कांस्टेबल संजय जाखड़ को सूचना मिली कि आरोपी अशोक हत्या के केस में फरार और वांछित है। इस पर थानाप्रभारी भंवरलाल वैष्णव के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, कांस्टेबल संजय जाखड़ और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को सादा कपड़ों में मौके पर भेजा गया।
टीम ने आरोपी विनोद उर्फ अशोक को धरदबोचा। एसीपी कोतवाली सुमित कुमार के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में अशोक ने बताया कि करीब डेढ़—दो साल पहले अवैध संबंधों के चलते उसने अपनी पत्नी निशा की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। उसके खिलाफ करीब 15 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी है। जिनमें उसने फरारी के दौरान एक होटल के वेटर और तंबाकू बेचने वाले सेल्समैन की हत्या करना भी बताया है। इसके अलावा एक रिश्तेदार को चाकू मारा है।