हर किसी के लिए शादी बड़े ही गजब किस्म का सपना होता है। ऐसा कोई आपको बमुश्किल ही मिलेगा जिसके मन में शादी और सुहागरात के सपने न हो। हर कोई सोचता है वो अपनी पत्नी के साथ में उस वक्त में अकेले रूम में होगा और दोनों के बीच काफी कुछ होगा लेकिन हर किसी की किस्मत में ऐसा नही होता है। अब आप सोचेंगे कि ये क्या कह रहे हो? तो हम बिलकुल ही सही कह रहे है ऐसा आजकल कोलंबिया के काली में हो रहा है। इस प्रथा के बारे में अभी हाल ही में खुलासा हुआ है।कोलंबिया के काली में शादी तो ठीक ठाक प्रथा के रूप से ही होती है जिसमे कुछ भी आपत्तिजनक नही है लेकिन जब बात सुहागरात की आती है तो फिर वहां पर कुछ ऐसा होता है जिसके बारे में जानकर आपको शर्म आ जाने वाली है।
Loading...
कोलंबिया में एक बेटी और दामाद अपनी ही माँ के सामने जीवन के पहली बार शारीरिक सम्बन्ध बनाते है और इसमें बेटी की माँ दोनों को अच्छे से गाइड भी करती है। ये सुनने में थोडा सा अजीब जरुर लगता है लेकिन ये हकीकत है। काली में जब एक पति और पत्नी सुहागरात मनाने के लिए अपने कमरे में अपने बिस्तर पर जाते है तो उन्हें पहले से ही कमरे में लड़की की माँ बैठी हुई मिलती है। ये माँ उन्हें हर चीज के बारे में बताती है और उनसे सब कुछ करवाती है जो सुहागरात को होता है ये बात अगर आप भारत के मद्देनजर कर दे तो ये बड़ा ही शर्मनाक कहा जाएगा।
जबकि इसके उलट काली में लोगो के लिए ये बड़ा ही नार्मल सा है और जो भी जोड़ा शादी करके जाता है वो इस बात के लिए मानसिक रूप से तैयार रहता है कि उन्हें जो भी करना है वो लडकी की माँ के आगे ही करना है।