कुछ समय पहले यह कहा गया था कि साइकिल चालने सेे सेक्स की समस्या जन्म लेती देता है। लेकिन ताजा शोध से यह साफ हो गया है कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। बल्कि साइकिल को रफ्तार देना, परिवहन व्यायाम का सबसे अच्छा साधन है। शोध के माध्यम से कहा गया है कि यह पुरुषों के यौन सेहत और मूत्र प्रणाली के लिए हानिकारक नहीं बल्कि लाभदायक है।शोधकर्ताओं के मुताबिक “तैराकों और धावकों की तुलना में साइकिल चलानेवालों में बेहतर स्तंभन क्षमता देखी गई।” साथ ही उनके ऊपर नकारात्मकता का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। आगे कहा कि साइकिल चलाने के दौरान 20 फीसदी से अधिक वक्त तक खड़े रहने से गुप्तांगों को अकड़ने से बचाता है।
Loading...
