बाराबंकी : रामसनेही घाट तहसील के अंतर्गत बनीकोडर ब्लाक के भारतीय किसान यूनियन के महामंत्री सर्वेश कुमार उर्फ़ प्रभाकर तिवारी को महेश पुत्र गोकरन ग्राम थमरापुर मजरे दुल्लापुर थाना असन्द्रा ने जान से मारने की धमकी दी है .प्रभाकर तिवारी बताया कि एक मामूली सी बात को लेकर महेश ने मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है .जब इसकी सूचना मैने लिखित रूप से दिनांक 30 दिसंबर 2017 को थाना असन्द्रा में दी. लेकिन थाने के अधिकारी कार्यवाई के बजाय बिलकुल मौन है .
यदि इस दौरान मुझे कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा .उन्होंने कहा कि विपक्ष काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है उसका अक्सर लोगों से झगड़ा होता रहता है .इसलिए पुलिस को इस घटना को छोटा न समझकर मेरे द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेना चाहिए और कार्यवाई करनी चाहिए . गौरतलब है कि असन्द्रा पुलिस का बहुत पुराना रिकार्ड है कि कार्यवाई के नाम सिर्फ खाना पूर्ति करती है ? अब देखना ये होगा कि असन्द्रा पुलिस की नींद कब खुलती है और इस घटना पर कार्यवाई कब करती है ये तो आने वाले समय में पता चल जायेगा .