Saturday , May 4 2024

बाबा रामदेव ने दिया शर्मनाक बयान, बोले- महिलायें सलवार में लगती हैं सुंदर, कुछ न पहनें तो भी दिखेंगी अच्छी

नई दिल्ली। महिलाओं के बारे में योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान से विवाद हो गया है। रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि महिलाएं साड़ी में अच्छी दिखती हैं, सलवार में भी अच्छी दिखती है, लेकिन उनकी नजर में वे (महिलाएं) उनकी तरह कुछ नहीं पहनें, तो भी अच्छी दिखेंगी। राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता सहित कई महिलाएं उस समय रामदेव के साथ स्टेज पर मौजूद थीं। उनके बयान से महिलाएं नाराज हैं।

ठाणे के हाइलैंड पार्क में शुक्रवार को योग शिविर और प्रांतीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था। रामदेव ने योग शिविर के बाद यह बयान दिया। उन्होंने अमृता फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि वह 100 वर्ष तक बूढ़ी नही होंगी, वह हमेशा बच्चों की तरह हंसती रहती हैं।

स्वामी रामदेव के इस विवादित बयान के बाद अब महाराष्ट्र में उनका विरोध शुरू हो गया है। एनसीपी ने मुंबई में उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एनसीपी के बाबा के लहिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने भी बाबा से विवादित बयान के लिए माफ़ी मांगने की बात कही है।