Saturday , July 27 2024

पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने सिखों और हरभजन सिंह से क्यों मांगी माफी, पढ़िए पूरी खबर…

खबर खास, चंडीगढ़:

पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगी है। कामरान अकमल ने कहा है कि उसे अपने दिए बयान पर खेद है और इसके लिए वह माफी मांगते हैं। हालांकि हरभजन सिंह ने उनके बयान पर गुस्सा जताते हुए कहा था कि कामरान को इस बयान के लिए शर्म आनी चाहिए। इसे लेकर कामरान ने बकायदा सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मुझे अपने इस बयान पर खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं। कामरान ने लिखा है कि मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का सम्मान करता हूं। मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इसले लिए मैं माफी चाहता हूं।

दूसरी ओर कामरान के बयान के बाद हरभजन सिंह ने भी ट्टवीट किया था कि ”लक्ख दी लाहनत तेरे कामरान अकमल। अपना मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को तब बचाया जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था। समय हमेशा 12 बजे ही था। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपको एहसानमंद रहना चाहिए।

क्या दिया था कामरान ने बयान…

कामरान अकमल ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान न्यूज चैनल के शो में कहा था कि आखिरी ओवर तो अर्शदीप सिंह ने करना है। वो ऐसी लय में भी नज़र नहीं आ रहे। 12 बज गए हैं।

..और फिर मांगी माफी…