Saturday , July 27 2024

नौकरी के बहाने 102 युवाओं से 26 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार; सीएम मान ने किया खुलासा

सरकारी नौकरियों के नाम पर पैसे मांगने वाले धोखेबाजों का शिकार होने से बचें, मुख्यमंत्री ने युवाओं से की अपील
प्रदेश सरकार ने पूरी तरह योग्यता के आधार पर युवाओं को 43,000 से अधिक दी हैं नौकरियां
खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब में नौकरी के बहाने 102 युवाओं से 26 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इसी को लेकर आज, मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के लोगों से ऐसे लोगों के जाल में फंसने से बचने को कहा जो सरकारी नौकरी के बहाने युवाओं से ठगी करते हैं। इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार ने कई प्रतिभाशाली युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर 102 लोगों से 26 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। मान ने कहा कि शिकायत भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज की गई थी जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और दोषियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कोई नौकरी के बदले पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को करनी होगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि 43,000 से अधिक नौकरियाँ युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर दी गई हैं और इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे ऐसे रैकेटों के जाल में फंसने से बचें जो उनसे नौकरी दिलाने के लिए पैसे या अन्य लाभ मांगते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ युवाओं को ठग रहे हैं क्योंकि पंजाब में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रैकेट 2021 से सक्रिय था, लेकिन अब वे निगरानी ब्यूरो के जाल में फंस गये हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में ईमानदार सरकार है, जहां भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि कोई भी पंजाबी भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9501200200 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।