Saturday , July 27 2024

हरियाणा सरकार सूबे में सिखों की सुरक्षा पुख्ता करे, आरोपियों पर करे कार्रवाई : धामी

खबर खास, चंडीगढ़:

हरियाणा के कैथल से सिख व्यक्ति की वीडियो वारयल होने के बाद इस घटना की विभिन्न शख्सियतों की ओर से निंदा की गई है। इस वीडियो में सिख व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि उसे दो नौजवानों ने खालिस्तानी कहकर ईंट पत्थरों से पीटा है। इस दौरान वह गंभीर घायल हो गया और अस्पताल में इलाज करवा रहा है। अब एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने भी इस घटना पर एक्स पर ट्वीट करके चिंता जताई है।

हरजिंदर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा…

हरियाणा के कैथल में एक सिख को नफरत की भावना से पीटने के मामले में पुलिस प्रशासन तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। इस घटना ने पूरे सिख जगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, इसलिए हरियाणा सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और राज्य में रहने वाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि भारत देश में लगातार सिखों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है और अलग-अलग राज्यों में बिना वजह सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। देश के हर वर्ग, हर धर्म और हर समुदाय के लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता और अधिकारों की रक्षा करना सरकारों की जिम्मेदारी है। देश के संविधान के खिलाफ जाकर नफरत और सांप्रदायिक माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

कैथल के निवासी. सुखविंदर सिंह को शहर के पास नफरत भरी टिप्पणियाँ करने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोका जाना और पीटा जाना देश में बढ़ रही उसी नफरत भरी हिंसा का एक उदाहरण है, जिससे निपटने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी है गंभीरता से क्योंकि ऐसी हरकतें राष्ट्रीय हित में नहीं हैं।’ इस मामले में शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों को कैथल पुलिस से पत्राचार करने को कहा गया है ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

उधर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी इस घटना के बाद चिंता प्रकट की है…