Saturday , July 27 2024

केंद्रीय राज्य मंत्री बनकर बोले बिट्‌टू, कांग्रेस बनाकर रखती थी कठपुतली, बीजेपी ने सम्मान दिया

खबर खास, चंडीगढ़:

केंद्रीय वजारत में मंत्री पद मिलने के बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए लुधियाना से तत्कालीन सांसद भले ही चुनाव हार गए थे, फिर भी उन्हें मोदी मंत्री मंडल में जगह मिली है। इसके बाद उनका बड़ा बयान सामने आ रहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एक तरफ बीजेपी की ओर से दी गई बड़ी जिम्मेदारी के लिए सरकार का धन्यवाद किया है, वहीं कांग्रेस को लेकर भी खास बात कही है। बिट्‌टू ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए, वह इस लिए कुछ नहीं कर सके, क्योंकि पार्टी उन्हें कठपुतली बनाकर रखती थी। अब मौका आ गया है कि पंजाब के लिए कुछ करने में अग्रणीय भूमिका निभा सकूं।

रवनीत बिट्‌टू ने कहा कि मेरे लिए पंजाब सबसे पहले है। मैं अब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और अन्य लीडरों को भी साथ लेकर चलूंगा। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पंजाब की बात करनी चाहता था और मुझे पता था कि यह केवल बीजेपी में रहकर हो सकती है। कांग्रेस ने हमेशा कठपुतली बना कर ही रखा है। बीजेपी ने मेरे लिए जो करना था कर दिया है, अब मेरी जिम्मेदारी है कि पंजाब के लिए कुछ करूं। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली हार के बाद मैं और मेरा परिवार निराश हो गया था, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर खुशी दे दी है। मैं ही नहीं बल्कि मेरे साथ-साथ लुधियाना के बीजेपी कार्यकर्ताभी खुश हैं। इस लिए मैं पार्टी का हमेशा धन्यबाद करूंगा, जिसने इतनी बड़ी खुशी और जिम्मेदारी एक साथ दी है।