Saturday , July 27 2024

कंगना थप्पड़ कांड पर बोले बिक्रम मजीठिया, कुलविंदर के हक में ये की बड़ी मांग

खबर खास, चंडीगढ़:

अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कंगना और कुलविंदर कौर के थप्पड़ विवाद को लेकर सवाल किया है। मजीठिया ने कहा कि कुलविंदर कौर पर मामला दर्ज करना गलत है जबकि कंगना के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। कंगना पहले भी पंजाब और पंजाबियों को लेकर बुरा भला कहती रहती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में मजीठिया ने कहा कि कंगना को थप्पड़ मारा गया या नहीं यह जांच का विषय है, लेकिन जिस तरह से लड़की के साथ बुरा व्यवहार किया गया है वह गलत है। मजीठिया ने कहा कि इसकी हाईकोर्ट से स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। थप्पड़ मारे जाने का कोई समर्थन नहीं कर रहा है, लेकिन कंगना और उसकी बहन भी पूरे पंजाब को खालिस्तानी बता रही है और किसान जत्थेबंदियों को लेकर बयान दिया है। मजीठिया ने कहा कि कुलविंदर फौजी परिवार से सबंध रखती है और उसका पूरा परिवार देश सेवा में है।

क्या है मामला…
दरअसल, यह वाक्या तब का है जब कंगना गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली बैठक के लिए जा रही थीं। कहा जा रहा है कि कंगना को किसानों से जुड़े एक बयानों को लेकर यह थप्पड़ मारने की घटना सहनी पड़ी है। कंगना ने इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इसके बाद सीआईएसएफ कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। अब उससे इस पूरे घटनाक्रम पर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन को लेकर कंगना की पंजाब की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर महिला CISF जवान कुलविंदर कौर के साथ बहस हुई, जिसके बाद कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया।