Saturday , July 27 2024

बरसी ऑपरेशन ब्लू स्टार: प्रदर्शन के दौरान दिखे भिंडरावाले के पोस्टर, लगे खालिस्तान समर्थक नारे

अमृतसर. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में काफी संख्या में लोग जमा हुए. लोगों के हाथों में तलवार और जरनैल सिंह भिंडरवाले के पोस्टर. सिख सममुदाय के लोग नारे भी लगा रहे थे. सुबह से ही लोगों ने गोल्डन टेंपल में इकट्‌ठा होना शुरू कर दिया है. 

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर  सिख समुदाय के कुछ लोगों ने  गोल्डन टेम्पल परिसर के अंदर नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखे और खालिस्तान समर्थक नारे भी लगे. वहीं, एसएसपी अमृतसर एसएस रंधावा सिंह ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बल तैनात किए गए हैं और बैरिकेडिंग की गई है. किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी. पंजाब में 2 दिन पहले आए लोकसभा चुनाव परिणाम में 2 खालिस्तान समर्थक रिकॉर्ड वोटों से जीते. 

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और इसी ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले उनके सिक्योरिटी गार्ड बेअंत सिंह का बेटा सर्बजीत सिंह खालसा लोकसभा के चुनाव जीत चुके हैं. गोल्डन टेंपल में अमृतपाल की मां और फरीदकोट से सांसद चुने गए सर्बजीत खालसा भी पहुंचे. अमृतपाल की मां बलविंदर कौर पहले ही वहां से चली गईं, लेकिन सांसद खालसा गोल्डन टेंपल में रुके रहे.

पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है. अमृतसर में पैरामिलिट्री और पुलिस की सुरक्षा तैनात की गई. इस दौरान अमृतसर के बाजार बंद रहे. बता दे कि ऑपरेशन ब्लू स्टार में सैकड़ों लोग मारे गए, जिनमें सेना के जवान और नागरिक दोनों शामिल थे. गोल्डन टेम्पल को भी भारी नुकसान हुआ था.