Saturday , July 27 2024

Asia Book of Records: साढ़े आठ साल की उम्र में लुधियाना की इस बच्ची ने किया कमाल, एशिया बुक आफ रिकार्ड में आ गया नाम…

खबर खास, चंडीगढ़:

कई बार बच्चे बड़ों को भी मात दे देते हैं। कुछ ऐसा ही कारनाम कर दिखाया है लुधियाना के गांव जंगीरपुर के संधू कालौनी की रहनी वाली साढ़े आठ साल की पलक ने। कारनामा भी ऐसा कि बड़े-बड़े सोच में पड़ जाएं। अब इस बच्ची का नाम एशिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। बच्ची के माता पिता खुश हैं और इलाके में इस होनहार बच्ची की चर्चा हो रही है।

जानकारी के मुताबिक इस बच्ची का नाम एशिया बुक आफ रिकार्ड में इस लिए दर्ज किया है क्यों कि इस बच्ची ने राजस्थान के चूरू में करवाई गई एक प्रतियोगिता में सिर्फ 32.21 मिलीसैकंड में 50 देशों के नामम गिन दिए हैं।

साइकिल रिपेयर का काम करते हैं पिता
जानकारी के मुताबिक पलक के पिता साइकिल रिपेयर का काम करते हैं। माता घर का काम करती हैं। पिता भी 12वीं कक्षा तक ही पढ़ें है, लेकिन बच्ची की शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया है। पलक की इस प्राप्ति से परिवार में खुशी का माहौल है।