Saturday , July 27 2024

Kangana Ranaut : चंडीगढ़ में थप्पड़ कांड के बाद बोलीं कंगना, पंजाब को लेकर दिया बड़ा फिर बयान

खबर खास, चंडीगढ़:

चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर की ओर से कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद अब मंडी से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत का फिर बड़ा बयान आया है। उन्होंने इस पूरे कांड के बाद दिल्ली पहुंचकर सोशल मीडिया हैंडल ‘X’पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने सबसे पहले एयरपोर्ट पर हुई घटना का जिक्र किया और अंत में जो कहा वह भी गौर करने लायक है। कंगना ने कहा कि देखने वाली बात यह है कि हम पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद से कैसे निपटते हैं।

क्या है मामला…
दरअसल, यह वाक्या तब का है जब कंगना गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली बैठक के लिए जा रही थीं। कहा जा रहा है कि कंगना को किसानों से जुड़े एक बयानों को लेकर यह थप्पड़ मारने की घटना सहनी पड़ी है। कंगना ने इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इसके बाद सीआईएसएफ कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। अब उससे इस पूरे घटनाक्रम पर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन को लेकर कंगना की पंजाब की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर महिला CISF जवान कुलविंदर कौर के साथ बहस हुई, जिसके बाद कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया।

डीएसपी एयरपोर्ट ने क्या कहा…
वहीं, डीएसपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि उनके पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है। मगर, सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनौत के साथ गलत व्यवहार किया है। इसकी सूचना आई है। इस मामले में अभी सीआईएसएफ जांच कर रही है। ये भी बताया जा रहा है महिला जवान कंगना के किसान आंदोलन में दिए एक बयान से आहत थीं।