Saturday , July 27 2024

पंजाब : आप विधायक शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, विस अध्यक्ष ने इस्तीफा किया मंजूर

चुनाव खत्म होते ही इस्तीफा लिया था वापस, कहा-अदालत में करेंगे फैसले को चैलेंज
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने आज, सोमवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। जिसके बाद विधायक ने कहा है कि वह इस फैसले को अदालत में चैलेंज करेंगे और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। बीते रोज चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने को लेकर स्पीकर को खत लिखा था। जिसका जवाब देने उन्हें आज चंडीगढ़ सुबह 11 बजे बुलाया गया था।
दरअसल आज सुबह ही अंगुराल सुबह 11 बजे स्पीकर से मिलने पहुंचे थे। लेकिन स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं थे इसलिए वह वहां कुछ समय इंतजार के बाद वहां से लौट गए। लौटते वक्त अंगुराल ने पत्रकारों को कहा था कि वह स्पीकर से मिलने पहुंचे थे लेकिन वह विस में मौजूद नहीं थे और वह उनके सेक्रेटरी से मिलकर आए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में हैं, जिसके चलते वह मिल नहीं सके। अब 11 जून को सुबह 11 बजे उन्हें दोबारा बुलाया गया है। इस्तीफा वापस लेने का लेटर उन्होंने सेक्रेटरी के पास जमा कर दिया है, और रिसीविंग ले ली है।
लेकिन उसके कुछ समय बाद खबर आई कि विस अध्यक्ष संधवा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

उनसे मिलने पहुंचे अंगुराल ने कहा था कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया ताकि लोकसभा चुनावों के साथ उप-चुनाव होते, जैसा हिमाचल में हुआ है। लेकिन चुनाव से 69 दिन पहले दिया उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया। यह इनकी मर्जी थी। उन्होंने इस्तीफा वापस लेने को अपना लोकतांत्रिक अधिकार बताया।

जबकि भाजपा छोड़ने के सवाल पर अंगुराल ने चुप्पी साधते हुए कहा कि वह इसपर कोई जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि स्पीकर अगर कोई कार्रवाई करते हैं तो वह अदालत का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लोगों ने वोट मुझे डाले हैं, न की किसी पार्टी को। इसलिए, मैंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है। आज मैं अपना पक्ष रखने आया। मेरे साथ किसी प्रकार कोई धक्का हुआ तो मैं हाईकोर्ट जाऊंगा।’ उनके पत्र के बाद ही विधानसभा स्पीकर ने आज वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था।

 

Adobe Scan Jun 03, 2024