Saturday , July 27 2024

LOKSABHA ELECTION : क्या हैं महिलाओं के लिए गुलाबी बूथ, पढ़िए चुनाव आयोग की खास तैयारियां…

खबर खास, चंडीगढ़:

पंजाब में लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली गईं हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के मद्देनज़र राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वोटरों को सभी ज़रूरी सहूलतें प्रदान करने और राज्य में मतदान के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल यकीनी बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं।

मतदान से एक दिन पहले प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते हुए सिबिन सी ने बताया कि 1076 मॉडल पोलिंग स्टेशन, महिलाओं द्वारा प्रबंधित गुलाबी रंग के 165 बूथ, 115 ग्रीन बूथ, नौजवानों द्वारा प्रबंधित 99 बूथ और दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा प्रबंधित 101 बूथ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग स्टेशनों की निगरानी सी. सी. टी. वी. कैमरों के ज़रिये की जायेगी। इसके साथ ही चुनाव अधिकारियों और ऑब्ज़रवरों द्वारा रियल-टाईम मॉनिटरिंग के लिए पोलिंग स्टेशनों की 100 फीसद लाइव वैबकास्टिंग यकीनी बनाई जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि वोटों की गिनती 24 अलग-अलग स्थानों पर बनाऐ गए 117 काऊंटिंग सैटरों पर होगी। घर से वोटिंग की सुविधा के बारे बात करते हुये सिबिन सी ने बताया कि 85 साल से अधिक उम्र के 9239 वोटरों और 4530 दिव्यांग वोटरों को मिला कर कुल 13,769 वोटरों से घर से वोट की सुविधा सम्बन्धी सहमति प्राप्त हुई थी, जिनमें से 85 साल से अधिक उम्र के 8640 और 4203 दिव्यांग वोटरों समेत कुल 12, 843 वोटरों ने 30 मई तक अपनी वोट डाल ली है।

पोलिंग बूथ पर आशा वर्करों की खास तैनाती

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ज़ोर देकर कहा कि पोलिंग स्टाफ को किसी भी एमरजैंसी के साथ निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दियाग गया है। आशा वर्करों को एमरजैंसी मैडीकल हालातों से निपटने के लिए पोलिंग स्टेशनों पर तैनात किया जायेगा। पोलिंग स्टेशनों पर फस्ट एड किटों, ओरल रीहाईडरेशन सल्यूशन (ओ. आर. एस. घोल), शुगर कैंडीज़, दवाएँ और मरहम-पट्टियों की सुविधा प्रदान की गई है। इसके इलावा गर्मी से राहत के लिए पोलिंग स्टेशनों पर ‘छबील’ भी लगाई जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि 85 साल से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग वोटर, जिन्होंने होम वोटिंग (घर से वोट) सुविधा का चुनाव नहीं किया, वह सक्षम एप्लीकेशन पर रजिस्टर करके ‘पीक एंड ड्राप सुविधा’ (घर से लेजाने और छोड़ने) ले सकते हैं।