Saturday , July 27 2024

T20 World Cup 2024 : भारत-PAK मैच से पहले ISIS ने दी आतंकी हमले की धमकी न्यूयॉर्क में माहौल गर्म

T20 World Cup 2024, India vs Pakistan: भारत-PAK मैच से पहले ISIS आतंकी हमले की धमकी दे चुका है जिसको लेकर न्यूयॉर्क में माहौल गर्म है बता दें, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के खिलाफ एक धमकी दी है. इसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

T20 World Cup 2024: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के खिलाफ एक धमकी दी है. इसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें कानून प्रवर्तन की मौजूदगी बढ़ाना, निगरानी और गहन जांच प्रक्रिया शामिल है.

भारत-PAK मैच से पहले मिली आतंकी हमले की धमकी

न्यूयॉर्क शहर की सीमा पर स्थित नासाउ काउंटी के प्रमुख ब्रूस ब्लेकमैन ने कहा, ‘हम हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं. हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं. हर खतरे के लिए एक ही प्रक्रिया है. हम खतरों को कभी कम नहीं आंकते. हम अपने सभी सुरागों का पता लगाते हैं.’

इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन को ISIS के नाम से जाना जाता है. इसने ब्रिटिश चैट साइट पर क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके ऊपर ड्रोन उड़ रहे थे, जिस पर भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख 9/06/2024 लिखी हुई थी. पोस्ट का स्क्रीनशॉट एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी की एक समाचार रिपोर्ट पर प्रसारित किया गया.

न्यूयॉर्क में बढ़ाई गई सिक्योरिटी

न्यूयॉर्क के अधिकारियों ने आईएसआईएस पोस्ट को कोई खास तवज्जो नहीं दी और इसे कम करके आंका. हालांकि उन्होंने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा उपायों को बढ़ा रहे हैं और किसी भी स्थिति के लिए संसाधन जुटा रहे हैं. होचुल ने कहा, ‘हालांकि इस समय कोई सार्वजनिक सुरक्षा खतरा नहीं है, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे.’

होचुल ने कहा, ‘मेरा प्रशासन संघीय कानून प्रवर्तन और नासाउ काउंटी के साथ महीनों से काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि न्यूयॉर्क के लोग और यहां आने वाले लोग सुरक्षित रहें.’ नासाऊ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने कहा कि अभी तक, कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है, लेकिन उनका विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है. क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 30,000 है. यह विशेष रूप से टूर्नामेंट के लिए बनाया गया है.

1 जून से टी20 वर्ल्ड कप शुरू

टी20 वर्ल्ड कप 1 जून को शुरू होगा. एनबीसी न्यूयॉर्क ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप आयोजन के लिए सुरक्षा की तैयारियां नासाऊ काउंटी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी तैयारियां हैं और इसे अमेरिकन प्रेसिडेंशियल डिबेट के बराबर माना जा रहा है. ब्रिटिश अखबार एक्सप्रेस ने सबसे पहले इस खतरे के बारे में बताया. उसने कहा कि ऐसा ही खतरा यूरोप में खेल आयोजनों के खिलाफ भी था.

इसे भी पढ़ें –

The post T20 World Cup 2024 : भारत-PAK मैच से पहले ISIS ने दी आतंकी हमले की धमकी न्यूयॉर्क में माहौल गर्म first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.