Saturday , July 27 2024

Highcourt: किसान आंदोलन में शुभकरण की मौत की जांच करेगी उच्चाधिकारियों की SIT, हरियाणा सरकार से मांगे नाम

खबर खास, चंडीगढ़:

पंजाब-हरियाणा सीमा पर 21 फरवरी को किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले नौजवान किसान शुभकरण सिंह की मौत की जांच के लिए उच्चाधिकारियों की एक एसआईटी बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शुभकरन सिंह की किसान प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि इस मौत के आरोप हरियाणा पुलिस पर लगे थे कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से शुभकरन सिंह की मौत हुई है। युवा किसान शुभकरण की मौत के मामले में जांच अब हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एसआईटी की ओर से की जाएगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को इसके लिए नाम प्रस्तावित करने का आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान हाईवे बंद होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानी का मुद्दा भी कोर्ट में उठा है और इसके लिए भी हरियाणा व पंजाब सरकार से शंभू बॉर्डर को लेकर जवाब तलब किया गया है।

याद रहे कि हाईकोर्ट ने 7 मार्च को शुभकरण की मौत की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। तीन सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस जयश्री ठाकुर को सौंपी गई थी।