Saturday , July 27 2024

‘ एक जून को जरूर देने जाएं वोट, पटियाला में पोलिंग मशीन पर 5वें नंबर पर होगा ‘आप’ का बटन’

अरविंद केजरीवाल पटियाला में लोगों से की अपील
मान के साथ पटियाला में डॉ. बलबीर सिंह के लिए किया प्रचार
डॉ. बलबीर सिंह जैसा व्यक्ति ही आपका काम करेगा, महाराज और महारानी किसी काम के नहीं: अरविंद केजरीवाल
अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं’, भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह हारेगी, केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बन रही है : अरविंद केजरीवाल
खबर खास, चंडीगढ़/पटियाला :
पंजाब में प्रचार के आखिरी दिन आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला से आप के उम्मीदवार डॉ. बलबीर सिंह के लिए प्रचार किया। दोनों नेताओं ने लोगों से अपील की कि 1 जून को वोट जरूर करें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी है, लेकिन आपका वोट भी बहुत महत्वपूर्ण है। पटियाला में आप के वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याशी डॉ. बलबीर सिंह के साथ एक विशाल रोड शो किया और हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से वापस आने के बाद वे कई राज्यों में गए हैं। वे लोगों को खुशी से बता सकते हैं कि इस बार भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाएगा और इस सरकार में पंजाब से आप के प्रतिनिधि होंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की मान सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले दो सालों में असाधारण काम किया है। पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है। स्कूल ऑफ एमिनेंस और आम आदमी क्लीनिक बनाए जा रहे हैं।केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए भी आपसे 13 सीटें मांग रहा हूं। भाजपा पंजाब के साथ भेदभाव कर रही है। पंजाब के हजारों करोड़ रुपये के फंड रोक दिए हैं। अभी दो दिन पहले ही अमित शाह ने पंजाब के लोगों को धमकी दी थी कि 4 जून के बाद वे पंजाब की आप सरकार को गिरा देंगे और मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोग ऐसी धमकियों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनकी गुंडागर्दी का मुंहतोड़ जवाब देंगे।केजरीवाल ने कहा कि डॉ. बलबीर सिंह जैसा व्यक्ति ही आपका काम करेगा, महाराज और महारानी किसी काम के नहीं हैं। वे आम लोगों के लिए कुछ नहीं करते।उन्होंने कहा कि पटियाला के लोग अगर रात के दो बजे भी डॉ. बलबीर को फोन करेंगे तो वह जवाब देंगे और उनकी मदद करेंगे। उन्होंने लोगों से डॉ. बलबीर को पटियाला से भारी मतों से जिताने की अपील की।