Saturday , July 27 2024

जालंधर में आप प्रत्याशी को लड्‌डूओ से तोला

खबर खास, जालंधर:
एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के आखिरी दिन पंजाब स्वच्छता सेवक आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल के आवास पर उनकी आम आदमी पार्टी के जुझारू उम्मीदवार पवन टीनू को लड्‌डुओं से तौलकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।  इस मौके पर जालंधर सेंट्रल सीट से विधायक रमन अरोड़ा, जालंधर नॉर्थ सीट से पार्टी प्रभारी दिनेश ढल्ल समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।इस मौके पर चंदन ग्रेवाल ने कहा कि भगवंत सिंह मान ने अपनी सरकार के मात्र ढाई साल में जो फैसले लिए और उन पर कार्रवाई की वह अपने आप में मिसाल हैं और पिछली सरकारें गरीबी के नाम पर सिर्फ बयानबाजी करती रहीं।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि ‘एक विधायक-एक पेंशन, जीरो बिजली बिल, 43 हजार सरकारी नौकरियां देना, पंचायत की जमीनों से कब्जा हटवाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 835 मोहल्लों में सड़क सुरक्षा बल की स्थापना’ बीएलई सरकार ने क्लीनिक बनाने, 12 टोल प्लाजा बंद करने, 20 से ज्यादा सरकारी काम घर बैठे करने की सुविधा आदि जैसे फैसले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

दिनेश ढल्ल ने कहा कि जनता एक जून का बेसब्री से इंतजार कर रही है और विरोधियों को जल्द ही हकीकत पता चल जायेगी. कार्यक्रम के अंत में पवन टीनू ने ग्रेवाल परिवार, विधायक रमन अरोड़ा, हलका प्रभारी दिनेश ढल्ल और आम आदमी पार्टी के अन्य प्रमुख और जुझारू नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि वे समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।