Saturday , July 27 2024

Illegal Mining In Punjab : रोपड़ में गैरकानूनी माइनिंग पर ED की बड़ी कार्यवाई, 13 जगहों पर छापा

खबर खास, चंडीगढ़:

पंजाब के जिला रोपड़ में ईडी ने गैरकानूनी माइनिंग को लेकर बड़ी कार्यवाई की है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने रोपड़ में करीब 13 स्थानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि रोपड़ में कुर्क की गई ज़मीन पर ये गैरकानूनी माइनिंग की गई है। ये भी बताया जा रहा है कि कुर्क की गई जिस जमीन पर माइनिंग हो रही है वह जमीन ड्रग केस में पकड़े भोला की है।

इस मामले में अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात भोला ड्रग मामले में ईडी ने इस जमीन को जब्त किया था। भोला ड्रग केस मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत के समक्ष सुनवाई के महत्वपूर्ण चरण में है। मामले में नसीबचंद (खनन माफिया), श्रीराम स्टोन क्रशर और अन्य शामिल हैं। अब तक तलाशी के दौरान 3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।