Saturday , July 27 2024

पंजाब की मंडियों में अब तक पहुंचे गेहूं की हुई 100 प्रतिशत खरीद : बरसट

कहा, पंजाब की मंडियों में 131.94 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक
पिछले वर्ष की तुलना में सरकारी खरीद में 3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की

खबर खास, चंडीगढ़:
रबी सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब की मंडियों में गेहूं की निर्विघन खरीद के कारण अब तक मंडियों में पहुंचे 131.94 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से 131.93 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और लिफ्टिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। अब तक 127.22 लाख मीट्रिक टन फसल की लिफ्टिंग हो चुकी है। यह जानकारी पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट की तरफ से दी गई। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में अब तक सरकारी खरीद में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य की मंडियों में खरीद कार्यों की समीक्षा के पश्चात स. बरसट ने बताया कि खरीद कार्य सुचारू ढंग से चल रहे हैं और जिन किसानों ने फसल बेच ली है, उन्हें साथ की साथ भुगतान किया जा रहा है, जिसके तहत 28236.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से शुरू हुआ रबी सीजन 2024-25 अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है और इस दौरान पंजाब की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक हुई है। मंडियों में पहुंच रहे गेहूं की खरीद साथ की साथ हो रही है। खरीद व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड और मार्केट कमेटियों के अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीजन के दौरान अधिकारियों की टीमें बनाकर किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को पेश आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है। चेयरमैन ने खरीद कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, एजेंसियों, आढ़तियों और किसानों का धन्यवाद किया।
स. बरसट ने आगे बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड की 1907 निर्धारित मंडियों और 826 टेंपरेरी खरीद केंद्रों पर 131.94 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से 131.93 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसमें से 124.45 लाख मीट्रिक टन गेहूं सरकारी एजेंसियों और 7.48 लाख मीट्रिक टन गेहूं प्राइवेट स्तर पर खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि मंडियों से 127.22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है। अब तक पनग्रेन ने 39,90,766 मीट्रिक टन, एफ.सी.आई. ने 3,27,804 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 32,56,186 मीट्रिक टन, पनसप ने 29,78,396 मीट्रिक टन और वेयरहाउस ने 18,91,922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि पंजाब में अब तक संगरूर जिले में गेहूं की सबसे अधिक आवक और खरीद हुई है। यहां सरकारी और निजी स्तर पर 12,39,792 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।