Saturday , July 27 2024

‘इस बार ऐसा बटन दबाओ कि मोदी हो जाए दिल्ली की सत्ता से बाहर’

अरविंद केजरीवाल ने किसानों से किया आह्वान
खबर खास, चंडीगढ़ :
‘इस बार ऐसा बटन दबाओ कि मोदी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो जाए।’ यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि 2010 में किसान आंदोलन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया। इस बार आप ऐसा बटन दबाआ कि मोदी दिल्ली के सत्ता से बाहर हो जाए। केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में किसान नरेंद्र मोदी से किसान आंदोलन का बदला ले लो।  पंजाब में आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केजरीवाल ने इस चुनाव को देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने और तानाशाही को खत्म करने का चुनाव करार दिया।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि 400 सीटें दो मोदी जी कुछ बड़ा करने वाले हैं। मैंने पता किया तो पता चला कि 400 सीट वह इसलिए मांग रहे हैं ताकि वो देश का संविधान बदल सकें और संविधान के द्वारा पिछड़ी और अनुसूचित जातियों को मिले आरक्षण को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों का शुरू से यही मकसद रहा है। इसलिए इस बार हमें देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए वोट करना है।

चुनाव से ऐन पहले मुझे इसलिए गिरफ्तार किया ताकि मैं चुनाव प्रचार न कर सकूं
केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के ठीक बाद भाजपा ने मुझे गिरफ्तार करवा लिया, ताकि मैं चुनाव प्रचार न कर सकूं। इनको डर था कि अगर केजरीवाल बाहर रहेगा तो दिल्ली, पंजाब हरियाणा और देश के कई राज्यों में भाजपा को भारी नुकसान होगा। लेकिन भगवान ने मेरी आवाज सुन ली और भाजपा की तानाशाही को खत्म करने के लिए 20 दिन के लिए मुझे जेल से बाहर निकाल दिया।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों से अपील की है कि जैसे उन्होंने आम आदमी पार्टी को 92 विधायक देकर पंजाब में मजबूत किया, इस तरह इस बार 13 सांसद देकर उन्हें केंद्र में मजबूत बना दो। उन्होंने कहा कि फिर कोई भी पंजाब का फंड नहीं रोक पाएगा और राज्यपाल भी पंजाब का कोई बिल नहीं रोक सकेगा। अभी केंद्र सरकार पंजाब के करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये रोक रखी हैं। उसे पैसे से पंजाब के गांवों की सड़के और अन्य विकास कार्य होने थे।