Saturday , July 27 2024

पीएम महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी जैसे मुद्दों पर कभी भी नहीं करते बात : केजरीवाल

कहा, काम के बजाय वह लोगों से मंगलसूत्र और भैंस के नाम पर मांग रहे हैं वोट 

“वह खुलेआम पंजाब सरकार गिराने की धमकी दे रहें हैं, पंजाबी अपने पर आ गए तो आपको पंजाब में घुसने नहीं देंगे” अमित शाह पर पलटवार

अमृतसर में व्यापारियों से कहा, पिछली बार मैं आपकी समस्या सुनने आया था, इस बार आपका समर्थन मांगने आया हूं

13-0 से जिताकर केन्द्र में हमें मजबूत बना दो, हम केन्द्र सरकार से संबंधित सारे मसले हल कर देंगे और सभी बकाया फंड भी जारी करवाएंगे

भाजपा वाले कहते हैं कि नरेंद्र मोदी भगवान राम को लाए हैं, इनका बस चले तो मंदिरों से भगवान की मूर्ति निकाल कर मोदी जी की मूर्ति लगा देंगे – केजरीवाल

खबर खास, अमृतसर/चंडीगढ़ :

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अमृतसर में ‘व्यापारी कारोबारी मिलनी’ कार्यक्रम को संबोधित किया। केजरीवाल ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान का भरोसा दिया। समारोह में केजरीवाल के साथ आप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक, ‘आप’ पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमृतसर से आप उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल और विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर एवं जीवनज्योत कौर मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आढ़तियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको बिचौलिया कहते हैं। लेकिन हम आपको अपनी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मानते हैं। हमारे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के विकास के लिए किसान और मजदूर महत्वपूर्ण है, उसी तरह व्यापारी, कारोबारी और उद्योगपति भी महत्वपूर्ण है। उद्योग के बिना किसी भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती। देश की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान उद्योगपतियों का होता है।

केजरीवाल ने कहा कि आप हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिए दिल्ली में प्रचार खत्म होने के ठीक बाद सीधा आपसे मिलने आया हूं। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब मैं पंजाब आया था तो आपकी समस्याओं को सुनने आया था। इस बार मैं आपका समर्थन मांगने आया हूं। मुझे आपके सहयोग की जरूरत है।
13-0 से जिताकर केन्द्र में हमें मजबूत बना दो। फिर हम केन्द्र सरकार से संबंधित सारे मसले हल कर देंगे और सभी बकाया फंड भी जारी करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि अभी केंद्र सरकार पंजाब के करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये रोक रखी हैं। जिसमें 5500 करोड रुपए रूरल डेवलपमेंट फंड के है। इस पैसे से पंजाब के गांवों की सड़कें और अन्य ग्रामीण विकास के काम होने थे। इसके अलावा केंद्र सरकार नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे रोक रखी है, जिससे पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों के सुधार के काम होने थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के परेशान करने के बावजूद हमने सिर्फ दो साल में अपने लगभग सभी चुनावी वादों को पूरा किया। हमारी सरकार ने पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म किया, जिससे सरकारी पैसे की काफी बचत हो रही है। उस पैसे से हम पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। आज पंजाब के 83 प्रतिशत लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। इसके अलावा हम जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं और सरकारी अस्पतालों की हालत सुधार रहे हैं। वहीं सरकारी स्कूलों को हम स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदल रहे हैं। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारी नीयत साफ है और हम ईमानदारी से कम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष शासित राज्य सरकारों को परेशान करती है। अब वह खुलेआम तानाशाही और गुंडागर्दी पर उतर आई है। वह अब लोगों को धमकाती है कि या तो हमें जिताओ नहीं तो हम राज्य के काम होने नहीं देंगे। जिस राज्य में वह हार जाते हैं वहां राज्यपाल के माध्यम से राज्य सरकार को परेशान करते हैं। पंजाब के भी राज्यपाल ने
हमारी सरकार के कई महत्वपूर्ण बिल रोक रखे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की तानाशाही के कारण आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। अगर इस बार हमने नरेंद्र मोदी को नहीं हराया तो देश का लोकतंत्र और संविधान नहीं बचेगा। फिर देश में पाकिस्तान, बांग्लादेश और रूस वाला हाल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चुनाव के समय इमरान खान को जेल में डाल दिया गया जिसके कारण उनकी सीटें कम आई। बांग्लादेश में भी शेख हसीना ने चुनाव के समय सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जिसके कारण वह दोबारा प्रधानमंत्री बन गई। इसी तरह रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया और कुछ को मरवा दिया, फिर चुनाव करवाकर 87 प्रतिशत वोट के साथ राष्ट्रपति बन गए।

आज भारत में भी यही स्थिति है। यह चुनाव भी पाकिस्तान, बांग्लादेश और रूस की तरह ही हो रहा है। चुनाव से पहले मुझे और मेरी पार्टी के तीन बड़े नेताओं संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। महाराष्ट्र में इन्होंने शिवसेना और एनसीपी को तोड़ दिया। वहीं झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया। केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर मोदी कहते हैं कि आओ चुनाव लड़ लो। आप बताइए क्या किसी लोकतांत्रिक देश में यही चुनाव लड़ने का तरीका होता है? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसा भारत बनाना चाहते हैं जिसमें सिर्फ एक पार्टी और एक नेता हो।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का अहंकार इतना बढ़ गया है कि भगवान जगन्नाथ, जिनको पूरे जगत का नाथ कहा जाता है, उनके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त है। इनको इतना अहंकार हो गया है कि येलोग मोदी जी को भगवान से भी ऊपर मानने लगे हैं। अभी कुछ दिन पहले मोदी जी अपने इंटरव्यू में बोल रहें थे कि मैं मां के कोख से पैदा नहीं हुआ हूं। मुझे सीधे भगवान ने धरती पर भेजा है। मैं भगवान का अवतार हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कुछ दिन में मंदिरों से भगवान की मूर्ति हटाकर मोदी जी की मूर्ति लगवा देंगे। ये कहते हैं कि मोदी जी भगवान राम को लाए हैं। जबकि इस ब्रह्माण्ड की रचना भगवान राम ने की है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं कि हमें 400 सीट चाहिए। मोदी जी कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं। हमने इसका कारण पता लगाया कि क्यों चाहिए, तो पता चला कि ये पिछड़े और अनुसूचित जातियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। लेकिन मैं इनसे लड़ रहा हूं, संघर्ष कर रहा हूं। हम किसी हालत में इन्हें आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कभी भी महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी आदि मुद्दों पर बात तक नहीं करते। काम की बात करने के बजाय वह लोगों से मंगलसूत्र और भैंस के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

केजरीवाल ने अमित शाह के पंजाब सरकार पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह खुलेआम पंजाब सरकार को गिराने की धमकी देकर गए हैं। उनके कहने का स्पष्ट मतलब था कि 4 जून के बाद हम आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदकर या तोड़कर पंजाब सरकार गिरा देंगे। उन्होंने अमित शाह से कहा कि पंजाबियों का दिल बहुत बड़ा है इनसे आप प्यार से कुछ मांग तो जरूर दे देंगे, लेकिन पंजाबियों को धमकी मत दो। अगर वे अपने पर आ गए तो आपको पंजाब में घुसने नहीं देंगे।

आप उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि धालीवाल को जिस तरह अमृतसर के लोगों का समर्थन मिल रहा है उसे देखकर मुझे लगता है कि हमें यहां प्रचार करने की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुलदीप धालीवाल आपकी समस्या को अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह संसद पहुंचकर आपके सभी मुद्दों का हल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के पिछले सांसदों ने संसद में कभी भी पंजाब के लिए आवाज नहीं उठाया। इसलिए इस बार उन्हें मौका मत दें। इस बार सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसद बनाएं। हमारे सांसद संसद में पंजाब की आवाज बनेंगे और पंजाब के हक के लिए लड़ेंगे