Saturday , July 27 2024

यूपी के सीएम योगी बोले, दुर्योधनो-दु:शासनों के खिलाफ श्रीकृष्ण की भूमिका में हे पीएम मोदी, यह चुनाव रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच है

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये चुनाव रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच में है. एक तरफ सभी राम द्रोही खड़े हैं. राम भक्तों पर गोली चलाने वाले खड़े हैं. एक तरफ देश के खिलाफ गद्दारी करने वाले पाकिस्तान का राग अलापने वाले खड़े हैं. गरीब किसानए महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले खड़े हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के रथ के सारथी बनकर पीएम नरेन्द्र मोदी श्रीकृष्ण की भूमिका में इस महाभारत में दुर्योधनों और दु:शासनों के खिलाफ खड़े हैं. आपका जो वोट कमल चुनाव चिह्न पर गया है. यही मोदी जी की सबसे बड़ी ताकत है. राम द्रोही हमेशा पराजित हुआ है.

सीएम श्री योगी ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सुन रहा था. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का वैसे भी सफाया है. कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी इन्होंने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है. कांग्रेस का इतिहास है देश को पहले  जाति मत और मजहब के आधार पर बांटा, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटा. आज फिर ये उसी प्रकार की विभाजन की राजनीति करना चाहते हैं. झूठ बोलकर गुमराह करने की राजनीति करते हैं. 2012 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उन्होंने कहा था कि यहां जितने भी दलित महापुरुषों के स्मारक बने हुए हैं इन्हें तोड़कर कोई दूसरी चीज बनाएंगे.. बांटो और राज करो के कांग्रेस के सिद्धांत का अनुसरण आज इंडी गठबंधन कर रहा है. संविधान में जितना संशोधन और जितनी छेड़छाड़ कांग्रेस ने की इतना किसी ने नहीं किया. आज भी कांग्रेस और सपा इस तरह की साजिश कर रहे है. जो देश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति हो सकती है. इंडी गठबंधन राम विरोधी है. ये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ी जाति को मिलने वाले आरक्षण के विरोधी हैं.