Monday , May 20 2024

अफजाल के खिलाफ कर्ज लेकर चुनाव लड़ेंगे कुबेरनाथ, 5वीं बार भरा नामांकन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ऑटो चालक कुबेर राम अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा चलाते हुए नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने नामांकन पत्र भर कर जमा किया। कुबेर राम अब तक 5 चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें तीन लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव शामिल हैं। कुबेर राम बताते हैं कि वह गाजीपुर के लोगों की गरीबी और विकास के मुद्दे पर वह चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उन्हें जनता राज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

कुबेर ने बताया कि गाजीपुर में हवाई अड्डा चालू करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। इसके साथ ही वह गाजीपुर में चार फ्लाईओवर का निर्माण कराने की योजना पर काम करना चाहेंगे। कुबेर राम ने यह भी कहा कि साल 2009 में गाजीपुर में रेलवे की ओर से कई योजनाएं शुरू की गईं, जिनमें कई रेल खंड का निर्माण भी शामिल था लेकिन अभी तक गाजीपुर और मऊ के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया। गाजीपुर में विकास से जुड़ी योजनाओं को गति नहीं मिल रही है। गरीबी अन्य जगहों से गाजीपुर में ज्यादा है।

कुबेर ने 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार नामांकन पत्र भरा था। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जंगीपुर से निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। वहीं 2017 में उन्होंने जखनिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी सियासी किस्मत की जोर आजमाइश की थी। कुबेर राम ने 2009 और 2014 के बाद 2024 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किए है। कुबेर राम ने बताया कि तकरीबन 41 साल से वह रिक्शा चला रहे हैं लेकिन पिछले 1 साल से अब टोटो (बैटरी चालित रिक्शा) चला रहे हैं।