Tuesday , May 21 2024

यूपी: 52 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, 64 साल बाद एक्टिव हुआ इंडियन नीनो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने 12 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने का संकेत मिलना शुरू हो गया है. भारत में इस बार 64 साल बाद पॉजिटिव इंडियन ओशन डायपोल की संभावना बनने लगी है. यानी इससे मानसून की बारिश में तेजी आएगी. पॉजिटिव आईओडी को अल-नीनो का विपरीत माना जाता है. अल-नीनो में जहां सूखा रहता है, वहीं आईओडी मूसलाधार बारिश कराता है. पॉजिटिव आईओडी को इंडियन नीनो भी कहते हैं.

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक भारत में इस साल लगातार दूसरी बार पॉजिटिव आईओडी का प्रभाव देखा जाएगा. पिछले साल भी ऐसी स्थिति बनी थी. जिसकी वजह से कुछ महीने खूब बारिश दर्ज की गई थी. अधिक बारिश से कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे.

1960 के बाद अब एक्टिव हो रहा

1960 के बाद इस साल दूसरी बार पॉजिटिव आईओडी एक्टिव होने की तैयारी में है. पिछले साल भी पॉजिटिव आईओडी था, जिससे बारिश कुछ बढ़ गई थी. हालांकि अल-नीनो उससे ज्यादा एक्टिव था, इसलिए सूखे को मात देने वाली बारिश नहीं हुई.

मौसम विभाग ने आज जहां 52 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं सुबह अमेठी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा में आंधी के साथ बारिश के आसार बन गए हैं. सुबह से ही मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है.

झांसी सबसे गर्म शहर

प्रदेश में कानपुर, प्रयागराज, आगरा, झांसी लगातार गर्म शहरों की श्रेणी में बने हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान झांसी 44 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा. हालांकि बारिश और पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है.

गुरुवार को इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं शहरों में रातें अब हल्की ठंडक महसूस करा रही हैं. जबकि सुबह से ही हल्की ठंडी हवाएं प्रचंड गर्मी से राहत दे रही हैं. प्रदेश में 7 डिग्री तापमान गिर चुका है. सबसे अधिक तापमान में गिरावट बलिया में दर्ज की गई. यहां 7 डिग्री गिरकर अधिकतम तापमान 31 डिग्री पहुंच गया है.