Monday , May 20 2024

किला रायपुर के ग्रामीण खेलों को फिर से शुरू करने की केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी: खन्ना

भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना के प्रयासों से संभव हो सका

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब के ओलंपिक खेलों के नाम से जाने जाने वाले किला रायपुर ग्रामीण खेल 1933 से हर साल आयोजित किए जा रहे हैं और ग्रामीण खेलों में पंजाब ओलंपिक खेलों का मुख्य आकर्षण बैलगाड़ी दौड़ है, लेकिन पिछले दिनों से इन खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि यह “पशु क्रूरता निवारण (पंजाब संशोधन) अधिनियम, 2019″ के प्रावधानों के विरुद्ध है।

हालांकि केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए थे जिसके तहत बैलगाड़ी दौड़ आयोजित करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते थे, लेकिन पंजाब सरकार ने इसकी अनुमति देने लिए तैयार नहीं थी। चूंकि बैलगाड़ी का खेल प्रमुख और सबसे महत्वपूर्ण खेलों में से एक है और पंजाब के ग्रामीण ओलंपिक खेलों में आकर्षण का केंद्र भी रहा है, इसलिए यह मुद्दा पंजाब भाजपा के राज्य प्रेस सचिव हरदेव सिंह ने पूर्व सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के संज्ञान में उठाया, जिसके बाद अविनाश राय खन्ना ने इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया और भारत सरकार से बैलगाड़ी खेलों को मंजूरी देने का अनुरोध किया और भविष्य में किला रायपुर पंजाब में होने वाले पंजाब ओलंपिक खेलों में बुल कार्ट रेस शुरू करने के लिए भारत के राष्ट्रपति से मंजूरी लेने के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ एक विशेष बैठक की।

अविनाश रॉय खन्ना के प्रयासों के कारण भारत के माननीय राष्ट्रपति ने अब पंजाब में ग्रामीण ओलंपिक खेल के रूप में बुल कार्ट रेस को शुरू करने के विधेयक को अपनी सहमति दे दी है। अब पंजाब में आधिकारिक गजट प्रकाशित करने की अधिसूचना पंजाब सरकार के पास लंबित है। जिसके निकट भविष्य में रिलीज होने की संभावना है। पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभा ने केंद्रीय गृह मंत्री ओर समूची केंद्र सरकार, अविनाश रॉय खन्ना,का हार्दिक धन्यवाद किया है,जिन्होंने बीजेपी आगुओ की मांग को मंजूर करते हुए बैलगाड़ी दौड़े करवाने को मंजूरी दे दी|