Sunday , May 19 2024

भाजपा की ओर से शिकायत के बाद पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की डीजीपी से रिपोर्ट तलब

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब भाजपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोके जाने और अमन-कानून की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर किये जाने के बाद पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) से इस सम्बन्धी कार्यवाही रिपोर्ट माँगी है।
बताने योग्य है कि पंजाब भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज यहाँ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ उनके दफ़्तर में मुलाकात करके स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव अमल को यकीनी बनाने और चुनाव प्रचार के अधिकार को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने राज्य में मतदान के समय दौरान अपने उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर भी आशंका जतायी।
बी. जे. पी. के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से अपना विस्तृत शिकायत पत्र सौंपे जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस सम्बन्धी पंजाब के डी. जी. पी. को तथ्य खोज और कार्यवाही रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।