Sunday , May 5 2024

Captain Shubman Gill : हार के बाद कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी को बताया मैच हार का जिम्मेदार

Captain Shubman Gill : हार के बाद कप्तान गिल गुस्से में नजर आये बता दें गिल ने इस खिलाड़ी को बताया मैच हार का जिम्मेदार, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 रन से हरा दिया. इसी के साथ ही IPL 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में अब गुजरात टाइटंस की टीम फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है.

IPL 2024, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 रन से हरा दिया. इसी के साथ ही IPL 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में अब गुजरात टाइटंस की टीम फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम प्वाइंट्स टेबल में अब छठे नंबर पर आ गई है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं.

हार के बाद कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी को बताया मैच हार का जिम्मेदार

हार के बाद कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी को बताया मैच हार का जिम्मेदार
हार के बाद कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी को बताया मैच हार का जिम्मेदार

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 4 रन से करीबी हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी भड़ास निकाली है. गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला. अंत में हारना निराशाजनक है, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन कैरेक्टर दिखाया. अंत तक शानदार संघर्ष किया और हमने कभी नहीं सोचा कि हम किसी भी समय खेल से बाहर हो जाएंगे.’

हाईस्कोरिंग मैच में इम्पैक्ट प्लेयर की बड़ी भूमिका

शुभमन गिल ने कहा, ‘जब आप 224 रनों का पीछा कर रहे हों, तो योजनाओं के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, बस बाहर जाओ और रन बनाओ. मुझे लगता है कि हाईस्कोरिंग मैच में इम्पैक्ट प्लेयर की बड़ी भूमिका होती है, भले ही आप एक्स्ट्रा विकेट खो देते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त सहायता मिलती है और यह बल्लेबाजों को आक्रामक अंदाज में रन बनाते रहने का लाइसेंस देता है.’

इशारों-इशारों में इन्हें बताया जिम्मेदार

शुभमन गिल ने कहा, ‘एक समय हमने सोचा था कि हम उन्हें (दिल्ली कैपिटल्स को) 200-210 रन तक रोक पाएंगे, लेकिन हमने आखिरी 2-3 ओवरों में कुछ अतिरिक्त रन दिए.’ शुभमन गिल ने अपने इस बयान से इशारों-इशारों में मोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है. शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच के आखिरी ओवरों में 45 रन लुटा दिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मोहित शर्मा ने 4 ओवरों की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 73 रन लुटा दिए. मोहित शर्मा ने इसी के साथ ही आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह एक छोटा सा मैदान था

शुभमन गिल ने आगे कहा, ‘यह एक छोटा सा मैदान था, जब हम लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो हमने इसी बारे में बात की. मैदान पर अपने प्लान को सही तरीके से लागू करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. यदि क्रीज पर आपका कोई सेट बल्लेबाज या फिनिशर है, तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर विकेट में कुछ है तो ठीक है, लेकिन इस तरह की पिचों पर, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी सभी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करें, चाहे वह यॉर्कर हो या अन्य कोई बॉलिंग वैरायटी.’

[embedded content]

इसे भी पढ़ें –