Sunday , May 5 2024

नेशनल यूथ फेस्टिवल में पंजाब ने हासिल किया लोक गीत में दूसरा और लोक नाच में तीसरा स्थान

मीत हेयर ने विजेता नौजवानों को दी मुबारकबाद

चंडीगढ़, 18 जनवरी

भारत सरकार द्वारा करवाए गए राष्ट्रीय युवा मेले में पंजाब ने लोक गीत मुकाबले में दूसरा और लोक नाच मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया। युवा सेवाएं मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विजेता नौजवानों को मुबारकबाद दी है।

केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र के शहर नासिक में 27वां राष्ट्रीय युवा मेला करवाया गया, जिसमें भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से नौजवानों ने हिस्सा लिया। युवा सेवाएं विभाग पंजाब के सहायक डायरैक्टर कुलविन्दर सिंह और रघुबीर सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के 100 नौजवानों ने अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लिया। लोक गीत मुकाबले में पंजाब के सिंह ने दूसरा और ग्रुप लोक नाच में पंजाब की भांगड़ा टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपए नकद इनाम और तीसरे स्थान पर आई टीम को 75 हज़ार रुपए की इनाम राशि मिली।

युवा सेवाएं मंत्री मीत हेयर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर पंजाब का नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रफुल्लित करने और इसको कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय मुकाबलों में पंजाब की यह पोज़ीशन राज्य की नौजवान पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

The post नेशनल यूथ फेस्टिवल में पंजाब ने हासिल किया लोक गीत में दूसरा और लोक नाच में तीसरा स्थान first appeared on Khabar Khaas.