Saturday , May 4 2024

पंजाब में बंद होंगे 2 और टोल प्लाजा, सीएम मान का ऐलान

चंडीगढ़. पंजाब में दो और टोल प्लाजा बंद होने जा रहे हैं. इन टोल प्लाजा को पंजाब सरकार बंद करेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने बताया कि लुधियाना से बरनाला बया सुधार रायकोट महिल कलां में दो टोल प्लाजा हैं. इनमें एक टोल प्लाजा गांव रकबा के नजदीक मुल्लांपुर व दूसरा गांव महिल कलां के नजदीक है. दोनों एक ही कंपनी हैं.

सीएम ने लिखा है कि कंपनी ने कोविड व किसान आंदोलन का विवरण देकर 448 दिन टोल प्लाजा बढ़ाने की अनुमति मांगी थी. इसे पंजाब सरकार ने नहीं माना है. यह दोनों टोल प्लाजा 2 अप्रैल रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे. सीएम मान ने अपनी पोस्ट में आखिर में लिखा इंकलाब जिंदाबाद.