Saturday , May 11 2024

पेंशन केस पास करवाने के बदले रिश्वत लेते एटीओ, अमृतसर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गुरूवार को मुनीश कुमार, सहायक खज़़ाना अफसर (ए.टी.ओ), अमृतसर को एक पेंशन केस पास करने के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को नरेश डोगरा निवासी बज़ार नरसिंह, अमृतसर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से सम्पर्क करके दोष लगाया है कि उक्त मुलजिम एटीओ उसका पेंशन केस पास करने के लिए 20,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो की टीम द्वारा जाल बिछाकर दोषी को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। मुलजि़म को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस सम्बन्धी आगे की कार्यवाही जारी है।

The post पेंशन केस पास करवाने के बदले रिश्वत लेते एटीओ, अमृतसर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.